ayushman bhart youjna biomatric setting krna sekhen



CSC की एक सेवा आयुष्‍मान भारत योजना के कार्ड बनाने के ल‍िए कम्‍युटर पर MORPHO BIOMATRIC DEVICE सेेट‍िंंग करना सीखें।   
 


अगर आप नीचे द‍िए गये steps को सही तरीके से करेगें तो आपके कम्‍प्‍युर मे 100% आप आयुष्‍मान भारत  योजना के ल‍िए MORPHO DEVICE की सेट‍िंग कर पायेंगें।   
दोस्‍तो इस कभी कभी आपकी device एक बाद तो काम कर जाती है पर जब आप csc के aayshman portal पर कार्ड बनाने लगते है तो जब customar का फ‍िंंगर लगाने को आता है तो device काम नही करती। 
ये पोस्‍ट आपकी समस्‍या का पूरा समाधान है। 

1. सबसे पहले आप अपनी MORPHO BIOMATRIC DEVICE को अपने कम्‍प्‍युटर से कनेक्‍ट कर लें।
 इसके बाद आपको अपने कम्‍प्‍युटर पर MORPHO BIOMATRIC DEVICE का Driver अपने कम्‍प्‍युटर मे        install करना होगा। 

INSTALL MORPHO BIOMATRIC DEVICE ,CLICK TO DOWNLOAD 
2. DOWNLOAD करने के बाद  आपको एक zip file म‍ि‍लेगी।  zip file को एक्‍सट्रेेट करने के बाद आपके समाने एक folder आयेगा ज‍िसमें कुछ इस प्रकार की Files होगी


3.  इसके बाद आपको Morpho_RD_2.0.1.15 बाले folder को open करना है  इस folder को open करनेे के बाद       आपको morpho driver बाले folder को खोलना है इसके बाद आपको सापने Common_RD_Setup_HTTP-         2.0.1.42 के नाम से एक morpho driver नाम का setup आयेगा ज‍िसे  आपको mouse से double click              करके  install कर लेना है। ध्‍यान दें आप   morpho driver install होने के बाद कम्‍प्‍युटर आपसे restart करने के  ल‍िए  बालेगा पर अभी आप अपने कम्‍प्‍युटर को  restart न करें।
 

4. इसके बाद आपको Production नाम के folder को खोलना है। 


आपको न‍िम्‍न files द‍िखाई देगींं ।

5. इसमे से ConfigSettings, server और server.key   files को copy करके
  
      लोकेशन  C:\MorphoRdServiceL0Soft पर  paste कर देना है

6. इसके बाद आपको hosts नाम की file को copy  करना हैै
     और उसे C driver की लाकेशन  
     C:\Windows\System32\drivers\etc पर paste करके hosts file से replace कर देना है



7. इसके बाद अपने कम्‍प्‍युटर कर Google Chrome browser को open करना है औ search bar     मे chrome://flags ल‍िखकर सर्च करना है
        इसके बाद localhost को सर्च करना है तो फिर  आपके सामने Allow invalid certificates for resorces loaded from localhost नाम का option खुुुलकर आयेगा। 



Allow invalid certificates for resorces loaded from local host को Enabled कर देना है
और chrome browser को relaunch कर देना है।

8. अब आपको अपने कम्‍प्‍युटर काे एक बार restart करना है। 

और आप तैयार है लोगो के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए


और अधिक जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते है। 





Comments

  1. जानकारी प्रदान करने के लिये दिल से शुक्रिया..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत स्‍वागत है।

      Delete
  2. Replies
    1. सर्वप्रथम तो आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इतना बढ़िया आईडिया सुझाया मार्फो आरडी सर्विस एवं ड्राइवर इंस्टालिंग के लिए एवम पुनः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप आयुष्मान कार्ड को मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया के विषय में भी कोई आईडिया अवश्य जाएंगे ऐसी मैं आशा करता हूं

      Delete
  3. PRODUCTION FOLDER EMPTY AA RAHA H JI

    ReplyDelete
  4. very good , csc pmjay me device inttal karane k liye.thank

    ReplyDelete

Post a Comment