what is storage device in computer in hindi ?

कम्‍प्‍युटर मे स्टोरेज डिवाइस क्या होती है।

storage device जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की ये कुछ ऐसे device (उपकरण) हैं जिनका इस्तेमाल data या information को digitally store करने के लिए होता है इसमे आप अपने डाटा को Temporarily  या Permanently स्‍टोर कर सकते है  इनका मुख्य उद्देश्य ही data को store करने का होता है।

 



 

स्टोरेज डिवाइस क्या है।

कम्‍प्‍युटर मे स्‍टोरेज डिवाईस मुख्‍य रूप से 2 प्रकार की होती है।

1.  Primary Storage Device                 2.  Secondary Storage Device

प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device)

इस डिवाइस में अस्थायी (temporary) रूप से डाटा रखा जाता है यह size में काफी छोटे होते है. जिस कारण यह कंप्यूटर की आंतरिक  भाग मे मौजूद होते है। अर्थात इनको internal storage device के रूप मे‍ उपयोग किया जाता है जैसे RAM और Cache Memory आदि इसको कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main Memory) भी कहते है। यह मेमोरी निर्देशोंऑपरेटिंग सिस्टम और डेटा को स्टोर करता हैं जो computer को चलाने के लिए आवश्यक होती हैं। प्राइमरी मेमोरी जिसे temporary memory या cache memory भी कहा जाता हैं। Primary Storage की Memory (RAM) volatile और temporary होती है. जैसे ही computer को बंद कर दिया जाता है वैसे ही जो भी data RAM में स्तिथ होता है वो सारे भी erased हो जाते है.

 

प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस के निम्‍न दो प्रकार है

1) RAM (Random Access Memory)

2) ROM (Read-Only Memory)

 

सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस

सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस में अधिक से अधिक डाटा स्टोर करने की क्षमता होती हैं तथा इसमें किसी भी डाटा को स्थायी (permanent) रूप से store करने की क्षमता होती है। यह स्टोरेज डिवाइस कंप्यूटर के अंदर या बाहर की तरफ मौजूद हो सकती है।  जैसे Hard disk, SSD  और USB flash device आदि होती है।

आमतौर पर Secondary Storage डिवाइस, मेगाबाइट्स (Megabytes) से लेकर पेटाबाइट्स (Petabytes) तक डाटा को स्टोर करने की क्षमता होती है। ये डिवाइस लगभग सभी प्रकार डाटा, प्रोग्राम और एप्लिकेशन को कंप्यूटर पर स्टोर करते हैं, जिसमे operating system, applications और सामान्य उपयोगकर्ता का डाटा शामिल होता हैं।

अधिकांश Secondary Storage डिवाइस का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए किया जाता है जैसे भविष्य अथवा डिजास्टर रिकवरी के लिये data backup लेने या लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने वाले data को स्टोर करने या कम इस्तेमाल होने वाली गैर-महत्वपूर्ण डाटा को किसी सस्ती स्टोरेज डिवाइस में स्टोर करके रख सकते हैं। नीचे कुछ सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के नाम दिए गये हैं-

SSDs (Solid-state drives)

SD cards

Tape drives

DVD drives

CD-ROM drives

Floppy diskette

USB flash drives

HDDs (Hard disk drives)

 

 

what is storage device in computer ?

स्टोरेज डिवाइस क्या हैं? (storage devices definition in hindi)

परिभाषा – यह एक हार्डवेयर होता है जो की डाटा को स्टोर, पोर्ट और लेने के काम मे आता है। यह जानकारी को अस्थायी रूप से और स्थायी रूप से रखने का काम करता है।

यह किसी भी तरह का हार्डवेयर हो सकता है चाहे यह कम्प्युटर के अंदर लगता हो या फिर बाहर।

Comments

  1. First Class Quality HP ScanJet Scanner in UAE, Pro 2500 F1 Flatbed Office Scanner in UAE, White Black Scanner in UAE Visit now https://gccgamers.com/hp-scanjet-pro-2500-f1-flatbed-office-scanner-white-black-l2747a.html

    ReplyDelete
  2. csino gambling | Shootercasino
    Play csino casino and earn up to 10000x your stake | Play casino games matchpoint | 샌즈카지노 Win real money with CSGO Skins | Join 카지노 the fun and excitement that is

    ReplyDelete

Post a Comment