रैम और रोम क्या होती है ?
आज Technology का जमाना है हर किसी
के पास स्मार्ट फ़ोन है पर अभी तक बहुत से लोगो को ये नही पता होता कि रैम और
रोम क्या है RAM क्या
होती है और ROM क्या होती है ये
किसी प्रकार काम करती है हमारे फ़ोन के लिए क्या जरूरी होती है रैम या ROM .
रैम क्या होती है – RAM Kya Hoti hai

रैम का पूरा नाम Random Access
Memory होता है यह तभी काम करती है जब हमारा मोबाइल या कंप्यूटर ऑन होता है
या काम कर रहा होता है मोबाइल/कंप्यूटर के बंद हो जाने पर रैम का सारा डाटा मिट
जाता है
अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जब भी आप कोई
एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो वह है आपकी इंटरनल मेमोरी में सेव होती है परंतु जब
आप उस एप्लीकेशन को यूज करते हैं तो वह रैम में Run होती है
Ram का साइज Rom की अपेक्षा बहुत कम
होता है परंतु रैम की स्पीड Rom की स्पीड से बहुत ज्यादा होती है इसलिए ऐसे भी
बोला जाता है कि जितनी अधिक आपके फोन की रैम होगी उतना ही फास्ट आपका फोन काम
करेगा
रोम क्या होती है- ROM Kya Hoti Hai
Rom का पूरा नाम Read Only Memory होता है
यह कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी होती है यह डाटा को परमानेंट सेव रखती है कंप्यूटर
द्वारा जो भी इंफॉर्मेशन इस्तेमाल की जाती है वह इस मेमोरी से ही ली जाती है यह
मेमोरी रैम से अधिक होती है इस मेमोरी में हमारे द्वारा जो भी Application,Music,
Data, File, Game आदि डाउनलोड किए जाते हैं वह इसी मेमोरी में सेव
होते हैं
अगर दूसरे शब्दों में बताया जाए तो हम जो भी
एप्लीकेशंस,म्यूजिक, डाटा,गेम,पीडीएफ
फाइल डाउनलोड करते हैं तो वह परमानेंटली हमारी
प्राइमरी मेमोरी Rom में सेव हो जाता है और जब हमारा मोबाइल या
कंप्यूटर को कोई इंफॉर्मेशन चाहिए होती है तो वह Rom से Ram में आ
जाती है और वह इंफॉर्मेशन जैसे गेम, म्यूजिक,और सभी एप्प्स रैम
मैं काम करते है
कुल मिला कर रैम और ROM दोनों ही किसी
मोबाइल या कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा होता है तो अगली बार जब भी आप कभी मोबाइल या
कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके फोन/कंप्यूटर मैं
आपको कितनी RAM और ROM चाहिए हैं उसी हिसाब
से आप मोबाइल/कंप्यूटर खरीदे।
Rom और Ram में क्या अंतर है
– RAM का पूरा नाम Random Access Memory है जबकि
ROM का पूरा नाम Read Only Memory है
– ROM में हमारे मोबाइल का सारा डाटा सेव होता है जब भी
हम कोई वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो, म्यूजिक
और जो भी कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और इंस्टॉल करते हैं वह ROM में ही
होती है ROM को(Internal Memory) इंटरनल मेमोरी भी
कहते हैं जबकि रैम में वही डाटा काम करता है जो मोबाइल में RUNING में
होता है और मोबाइल की पावर ऑफ़ होते ही सारा डाटा मिट जाता है।
– रैम की स्पीड़ बहुत ज्यादा होती है ROM से
– रैम की कॉस्ट भी कही ज्यादा मिलती है ROM के
मुकाबले
– ROM का काम डाटा को सेव रखने का होता है और रैम का
काम तेजी से इन्फॉर्मेशन को CPU तक पहुचना होता है
Super information bro
ReplyDelete( Learn more )
Click here 👇
Super Computer kya hai
Super Post bro 😊 👍
ReplyDeleteLearn More
CPU क्या है - CPU में पंखा क्यों लगा होता है ?
Wow Sir Very Nice Post Sara Doubt Clear Ho Gya ... Awesome Blog And Aweome Design
ReplyDeleteRom Kaise Kam Karta Hai