मोबाइल पर बोलकर सीधा अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप पर टाईपिंग करना





नमस्‍ते दोस्‍तो, आज की इस पोस्‍ट मे आप जानेगें की कैसे आप अपने मोबाइल पर बोलकर सीधा अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप पर टाईपिंग कर सकते है वो भी हिन्‍दी, अंग्रजी या अन्‍य भाषाओं में।

मोबाइल पर बोलकर सीधा अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप पर टाईपिंग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्‍त उपकरण, माइक आदि की आवश्‍यकता नहीं पड़ती है।

आवश्‍यक उपकरण -

1. अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप बोलकर हिन्‍दी मे टाईपिंग करने के आपके के पास आपका मोबाइल फोन और एक कम्‍यूटर होना चाहिए। 

2. इसके बाद आपको अपने  androide mobile मे एक application को download करना पढ़ेगा उस application का नाम है wifi mouse  यह application आप google play store  से download कर सकते है
3. Wifi mouse को download करने के बाद आप को इस app अपने मोबाइल मे इंस्‍टॉल कर लेना है।






4. इसके बाद आपको अपने कम्‍यूटर मे एक wifi server को download  करना है
5. Wifi server को अपने कम्‍यूटर पर download करने के बाद इसे अपने कम्‍यूटर पर इंस्‍टॉल कर लेना है।

6. इसके बाद आपको अपने मोबाइल को अपने कम्‍यूटर से wifi के माध्‍यम से जोड़ लेना है।
यहाँ आपको बता दें कि मोबाइल पर बोलकर सीधा अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप पर टाईपिंग करने के लिए आपको इंटरनेट  की कोई आवश्‍यकता नही है। परन्‍तु यदि आप इंटरनेट को चालू करके टाईपिंग करते है तो आपकी टाईपिंग की शुद्धता बढ़ जाती है।

7. मोबाइल computer से wifi  के माध्‍यम से connect होने के बाद आपको अपने मोबाइल मे wifi mouse  नाम की application को open करना है जैसे ही आप application को open करेंगें तो मोबाइल मे आपके कम्‍यूटर का नाम आ जायेगा तो आपको उस नाम पर click कर देना है या कभी-कभी बिना click किये ही आपका मोबाइल अपने आप pc से जुड़ जाता है जाता है ।

8. मोबाइल के connect हो जाने के बाद आपको keyboard पर click करना है  इसके बाद आपको mic के icon पर click करना है और जो भी आप टाइप करना चाहते है उसे मोबाइल पर बोलना है
9. अब आप जो कुछ भी अपने मोबाइल पर बोलेगें बो सीधा आपके कम्‍यूटर पर टाइप होता जायेगा।

 

अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें।






अगर आपको ये पोस्‍ट पसंद आया हो तो इस पोस्‍ट को लाइक करें और अपने दोस्‍तो के साथ शेयर करें।
किसी भी तरह की परेशानी या सुझाव के लिए कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करें।

Comments

Post a Comment