MP Board Result 2023 12th, 10th Class रिजल्ट लिंक mpbse.nic.in Result Link

10th result mp board 2023 mpbse.nic.in result mp board 10th result 2022 kab aaya mp board 10th result 2022-23 mp board 10th result 2022 time 10th class result mp board 10th 2023 mpresults.nic.in 2023 10th result what is the application number?

10th result mp board 2023 mpbse.nic.in

छात्रो ने हाल ही मे अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है और अब वे रिजल्‍ट के आने का इंतजार कर रहे है। लेकिन बहुत से ऐसे छात्र-छात्रा है। जिन्‍हे ऑनलाइन र‍िजल्‍ट देखना नही आता है या उनको पता ही नही क‍ि मोबाइल या कम्‍यूूूूटर पर ऑनलाइन र‍िजल्‍ट कैसे देखते है।

आज की इस पाेेस्‍ट मे आप mp board का 10th 12th का  र‍िजल्‍ट ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्‍प्‍युटर पर देंखना सीखेंगेेेे।

आज की इस पाेेस्‍ट मे आप mp board का 10th 12th का र‍िजल्‍ट ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्‍प्‍युटर पर देंखना सीखेंगेेेे।

  1.  सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर (google chrome, mozila firefox etc.) को अपने कम्‍प्‍युटर या मोबाइल मे open करना होगा।
  2. उसके बाद आपको एम पी बोर्ड की बेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा। कुछ इस प्रकार का mpboard का पेज आपके सामने खुल कर आ जायेगाउसके बाद आपको result पर click करना होगा।
    mpbse result
  3. अब यदि आप class 10 का र‍जिल्‍ट देखना चाहते है तो Hsc Class 10 th Examination result को select करना होगा, और यदि आप class 12 का र‍िजल्‍ट देखना चाहते है तो HSSC Class 12 th  Examination result काेे select करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेेेज सामने आयेगा।
    10th class mpboard result

  4. इसके बाद आने वाले पेेज मे आपको अपना रोल नम्‍बर और आवेदन क्रमांक भरना होगा आवेदन क्रमांक आपके प्रवेश पत्र पर ही द‍िया रहता है इसके बाद आपको Submit पर click करना होगा, और आपका र‍िजल्‍ट आपकेे सामने प्रस्‍तुत हो जायेगा।

  5. print पर click करके आप अपने result को print भी कर सकते हैै।

क्या है आवेदन क्रमांक?

दोस्‍तो कई साल पहले mpbse की website पर result देखने के लिए आवेदन क्रमांक की कोई आवश्‍यक्‍ता नही हाती थी। पर आज के समय मेे अगर आप 10th , 12th Class का रिजल्ट mpbse.nic.in की बेबसाईट पर देखना चाहते है तो आपको roll number के साथ-साथ application number (आवेदन क्रमांक) की भी आवश्‍यक्‍ता पड़ती है यह आवेदन क्रमांक आपके प्रवेश पत्र पर ही लिखा रहता है ।

दोस्‍तो जानकारी अच्‍छी लगी हो तो अपने दोस्‍तो के साथ Share करना ना भूलें। और किसी भी सुझाव या सहायता के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है या हमें insagram par follow (virgo_pradeep) कर सकते है
for more information watch this video:-


यह भी पढ़े़े:-

Comments