इंटरनेट और इंट्रानेट मे अंतर (Difference Between Internet And Intranet)

difference between internet and intranet in hindi इंटरनेट और इंट्रानेट के बारे में लिखिए इंटरनेट की वृद्धि इंटरनेट के विकास को समझाइए कंप्यूटर नेटवर्क से आप क्या समझते हैं कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकारों को समझाइए What is internet What is intranet इंटरनेट और इंट्रानेट के बीच महत्‍वपूर्ण अंतर intranet vs internet

 इंटरनेट और इंट्रानेट मे अंतर (Difference Between Internet And Intranet)

अधिकांश लोग इंटरनेट और इंट्रानेट को एक ही समझ लेते है परन्‍तु ऐसा नही है दोनोंं में बहुत ही ज्‍यादा असमानताएंं मौजूद है इसमें एक खास अंतर यह है कि इंटरनेट का उपयोग कोई भी कर सकता हैै यह सभी के लिए खुला हुआ है लेकिन इंट्रानेट के साथ ऐसा नही है इसे निजी तौर पर कुछ लोग ही उपयोग कर सकते है। 

और आसान शब्‍दों मे कहें तोे Internet और intranet दोनो ही एक प्रकार के Network का नाम है। इंटरनेट ऐसा नेटवर्क है जो कई परस्‍पर संयोजित Networks का एक Network है। वैसे internet कई computers का एक network है, जो एक विशेष संस्‍थान के लिए सीमित है।

internet vs intrenet

Internet और Intranet मे निम्‍नलिखित अंतर है:-

Internet (इंटरनेट)

  • Internet लोकल एरिया नेटवर्क व वाइड एरिया नेटवर्क दाेनो को स्‍थापित कर सकता है।
  • यह इंटरनेट मानकों (प्रोटोकॉल आदि) का प्रयोग विश्‍वव्‍यापी करता है।
  • Internet मेल सर्वर व सूचनाओं का प्रयोग सार्वजनिक न्‍यूजग्रुप बनाने में करता है।
किसी Internet साइट को बिना इंटरानेट साइट के बना सकते है।
  • Internet का प्रयोग करने वालो की संख्‍या intranet प्रयोग करने वालों से बहुत अधिक है। 

Intranet (इंटरानेट)

  • Intranet के माध्‍यम से किसी लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोड़ा जा सकता है।
  • यह इंटरनेट मानकों का प्रयोग किसी निश्चित जगह या संगठनों में करता है।
  • Intranet मेल सर्वर व सूचनाओं का प्रयोग निजी न्‍युजग्रुप बनाने में करता है।
  • Intranet साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता से नहीं बनाया जा सकता
  • Intranet का प्रयोग किसी विशेष संस्‍थानों के लिए ही सीमित है।

इंटरनेट की परिभाषा 

यह एक ग्‍लोबल नेटवर्क है यह सभी LAN, MAN और WAN का संग्रह है। इंटरनेट विभिन्‍न प्रकार के कम्‍प्‍युटरों के बीच जानकारी का आदान प्रदान करता है यह सभी प्रकार की जानकारी जैसे - data, audio, video आदि को भेजने और प्राप्‍त करने के लिए वायर्ड और वायरलेस दोनों प्रकार के संचार का उपयोग करता है। यहां पर data को 'फाईबर ऑप्टिक केबल' के माध्‍यम सेे भेजा जाता है जिन पर टेलीफोन कंपन‍ियों का स्‍वामित्‍व है।
आज के समय मे सभी लोग इंटरनेट का उपयोग सूचना का आदान प्रदान करने तथा डाटा को स्‍थानांतरण करने के लिए करता है।
यह एक सार्वजनिक नेटवर्क है जिसका उपयोग करके computer आपस मे जुड़ सकते है।

इंट्रानेट की परिभाषा

इंटरनेट का एक छोटा सा भाग को इंट्रानेट कहते है जो किसी संस्‍था द्वारा निजी तौर पर प्रयोग किया जाता है इसमे सीमित क्षेत्र मे या सीमित लोगों तक ही सूचना का आदान प्रदान किया जाता है कोई अंजना उपयोगकर्ता उस नेेेेटवर्क का उपयोग नहीं कर सकता है इसमें केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं को ही नेटवर्क तक पहुंचने की अनुुुुमति होती है इसमे फायरवॉल का उपयोग किया जाता है जो यह सुनिश्‍चित करती है कि काई अंजना व्‍यक्ति नेटवर्क को  access न कर सके।


Comments