इंटरनेट क्या है ? – What is Internet in Hindi

Evoluation of internet (इंटरनेट का विकास) internet kya hai in hindi internet kya hai paribhasa internet ke labh internet ka purana nam इंटरनेट क्या है इसकी विशेषताएं बताइए इंटरनेट क्या है निबंध इंटरनेट क्या है ? – What is Internet in Hindi

internet

Internet (इंटरनेट) की परिभाषा

Data एवं information को collect एवं manage करने के लिए डाटा एवं information का आदान-प्रदान करना आवश्‍यक होता है। Data एवं information को आपस मे कनेक्‍ट करके नेटवर्क का निर्माण किया जाता है। Networking की सहायता से आजकल अनेक computer user एवं programmers एक-दूसरे के विचारो का सदुपयोग कर सकतेे हैंं। वर्तमान समय मे computer को network की सहायता से जोड़कर ऐसे विश्‍वव्‍यापी नेेेेेटवर्क का निर्माण किया गया है जिसकेे द्वारा Data एवं information को पूरेे विश्‍व मे कहीं भी भेजा जा सकता है एवं प्राप्‍त किया जा सकता है। इस विश्‍वव्‍यापी नेटवर्क को ही Internet कहते है।

  • लगभग सभी बड़ी कंपनियांए, विद्यार्थी, सरकारी संस्‍थान, शोधकर्ता एवं सभी उपभोक्‍ता इस समुदाय मे शामिल है।
  • internet हजारों कम्‍प्‍युटर नेटवर्क का नेटवर्क है इसमे प्रत्‍येक कम्‍प्‍युटर नेटवर्क का network है।
  • इसमे प्रत्‍येक कम्‍प्‍युटर एवं नेटवर्क कुछ निश्चित नियमों के आधार पर परस्‍पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते है।

Evoluation of internet (इंटरनेट का विकास)

internet का वर्तमान स्‍वरूप बहुत ही विकसित है। वास्‍तव मे यह networking के निरंतर विकास उसमें होने वाल सुधार एवं प्रयासों का परिणाम है। internet का प्रारंभ सन् 1960 में ARPA-Net से हुआ था जिसका पूरा नाम Advance Reasarch Project Agency Network है।

दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस समस्‍या का समाधान खोजने के कार्य Agency ' ARPA ' को सौंपा। ARPA नेे इस कार्य के लिए अमेरिका के विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों, शोध प्रयोगशालाओं एवं सैनिक प्रयोगशालाओं को परस्‍पर Network से जोड़ दिया तथा इस नये बनने वाले network को ARPA-Net कहा गया।

सन् 1969 से 1972 तक ARPA-Net network मे लगातार अनेक केन्‍द्र सम्मिलित होते गये और धीरे-धीरे ARPA-Net का विस्‍तार होता गया। सन् 1985 के दौरान इस बढ़ते हुए नेटवर्क समूह का नाम internet कर दिया गया।

इंटरनेट से जुड़ने वाली WEBSITES की संख्‍या बहुुत तेजी से बड़ने लगी और यह संख्‍या 1987 तक 10000 और 1989 तक 100000 हो गई। इस तरह internet हजारों networks और लाखों computers का समूह बन गया।

और पढ़े :-

  1. मोबाइल पर बोलकर सीधा अपने कम्‍यूटर या लैपटॉप पर टाईपिंग करना सींखे।
  2. कम्‍प्‍युटर मे स्टोरेज डिवाइस क्या होती है।
  3. pendrive ka data kese recover kren.
  4. रैम और रोम क्या होती है ?


Comments