hdd vs ssd in laptop ssd full form hdd vs ssd full form hdd full form hdd vs ssd speed chart hdd vs ssd gaming what is ssd in laptop ssd vs hdd pros and cons Which is better HDD or SSD? Is 256GB SSD same as 1TB? How much faster is SSD vs HDD? What's the difference between SSD and HDD?
SSD और HDD में अंतर । कौन है आपके लिए Best
क्या आप जानते है की HDD और SSD में क्या अंतर होता है ? इन दोनों में से कौन सा storage device आपके लिए बेहतर है ? यदि आपको इन सभी सवालों का जवाब नहीं पता कोई बात नहीं क्यूंकि आज हम इस पोस्ट में आप लोगों को SSD vs HDD के बारे में समझाने वाला हूँ।
दोस्तो HDD का पूरा नाम hard disk drive और SSD का पूरा नाम Solid state drives होता है दोस्तों जब भी आप नया computer ख़रीदतेे है या अपने पुराने computer को update कराना चाहते है तो आप के पास storage device के लिए सिर्फ 2 ऑप्शन ही होते है
- SSD
- HDD
जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आप किस कार्य हेतु कम्प्युटर का उपयोग कर रहे है सभी लोगों की जरुरत अलग अलग होती है, इसलिए उन्हें ही ये फैसला लेने मैं परेशानी होती है । आखिर उनके लिए कौन सा storage device सही होगा।
क्योकि SSD और HDD दोनो ही storage device है जो आपके Data को store करने का काम करती है दोस्तो data को स्टोर करने के लिए कई प्रकार की स्टोरेज devices का उपयोग किया जात था जैसे- Punch Cards, Magnetic Drum Memory, Floppy Disc, Magnetic Tape आदि।
समय बदलता गया और नयी नयी technology आती गयी। जिसमे इनकी speed और capacity बढ़ती गयी और इनका आकर कम होता गया। पुराने समय मे storage device का आकार बहुत बड़ा होता था पर आज के समय की storage device को आप अपने हाथ मे ले सकते है।
अगर हम storage device मे सबसे latest device की बात करे तो वह है SSD (Solid state drives). इसका उपयोग आपके computer की speed को कई गुना बड़ा सकता है।
तो चलिए ssd और hdd के बारे मे गहराई से समझते है कि ऐसा क्या है जो ssd को hdd से बेहतर बनाता है जिससे आप भी अपने कंप्यूटर को अपडेट या नया कम्प्युटर लेते समय सही निर्णय ले पायेंगें। यह पोस्ट आपकी confusion को पूरी तरह दूर कर देगी।
HDD (Hard Disk Drive)
Hard Disk Drive को सबसे पहले IBM के द्वारा introduce किया गया था। आप शायद ये जान के हैरान होंगे लेकिन ये technology 60 साल पुरानी है।
एक HDD में magnetism का इस्तमाल होता है data को store करने के लिए । एक read and write head होता है जो spinning platter के ऊपर float करता रहता है data को read and write करने के लिए और जितनी तेजी से ये rotating platter घुमेगी उतनी जल्दी ही HDD perform कर सकता है. 21 century में एक typical laptop drive 5400 RPM (Revolutions per minute) या 7200 RPM के हिसाब से घूमता है वहीँ कुछ-कुछ तो 15,000 RPM तक spin कर लेते हैं। जिससे उनकी read write speed भी काफी बड़ जाती है
HDD का उपयोग करने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आप बहुत ही affordable price बहुत ही कम दाम में बहुत सारा data रख सकते हैं. आज कल तो 1 TB (Tera Byte) storage बहुत ही आम बात है, और धीरे धीरे इसकी संख्या दिन ब दिन बढती ही जा रही है. HDD सस्ता और किफायती होने के कारण ही लोगों की यह आज पहली पसंद बन गयी हैं. क्यूंकि अगर तुलना की जाये तो SSD HDD के मुकाबले 3 से 4 गुना ज्यादा कॉस्टली होता है.
SSD (Solid State Drive)
SSD (solid state drive) में data को micro chip में store करके रखा जाता है। एक Hard Disk में एक mechanical arm हाेेेता है जिसमें read and write head होता है उस की मदद से information को read and write किया जाता है इसके बाद सही location से storage Platter मैं जाती है।
यह अन्तर SSD को ज्यादा fast बना देती है क्योकि ssd में कोई भी moving parts नही होते है। SSD में NAND-based Flash memory का इस्तमाल होता है ये एक non-volatile memory होती है। non-volatile का मतलब होता है अगर आप हार्ड डिस्क को बंद भी कर देते है (power off) तब भी यह आपके डाटा को नही भूलेगा। मतलब इसमें memory loss नहीं होता।
SSD की speed को पता करने के बहुत सी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है इस मे से एक है controller. ये जो भी decision लेता है data को store करना, retrive करना, cache और clean up करने के लिए। ये सभी चीज़ ही drive के overall speed को परखती करते हैं.
अब सवाल ये आता है आप क्या ले आपके लिए क्या बेहतर रहेगा तो उसका जबाब बहुत ही सीधा सा है अगर आपको बहुत सारी Storage capacity चाहिए लगभग 10TeraBite या उससे भी ज्यादा और आपको speed से ज्याद कुछ लेना देना नही है तो HDD आपके लिए एक बेहतर option हो सकता हैै क्योकि इसमे आपके काफी सारी पैसे भी बच जायेंगें और आपका काम भी हो जायेगा।
लेकिन आपको Computer में speed चाहिए और ज्यादा storage की आपको जरूरत नही है तो आपके लिए ssd सबसे बेहतर option साबित होने बाला हैै
वैसे आप अपने कम्प्युटर ssd और hdd एक साथ दोनो sotrage device को install कर सकते है जिससे आपको अच्छी speed के साथ बहतु सारा space भी मिल जायेगा । SSD में आपका ऑपरेटिंग सिस्टम और सारे जरूरी software install रहेगें और hdd मे आपका सारा data होगा जिससे आपके computer की speed भी बनी रहेगी और आपके पास बहुत सारा space भी होगा जहां आप अपना data store कर पायेंगें।
और पढ़ें:-
Comments
Post a Comment